AdministrationBikaner

नमित मेहता होंगे बीकानेर के नए जिला कलक्टर

बीकानेर। देर रात्रि को 104 आई.ए.एस की तबादला सूची जारी हुई है। बीकानेर जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम का स्थानान्तरण हो गया है। अब बीकानेर के नए जिला कलक्टर नमित मेहता होंगे। इससे पहले वे जैसलमेर कलक्टर, डिवीजन अधिकारी नॉर्थ बीकानेर, सब डिवीजन अधिकारी ब्यावर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी चितौड़गढ़ व कर विभाग जयपुर में अतिरिक्त आयुक्त के पद पर रहे चुके हैं। युवा कलक्टर मेहता का गृह जिला जोधपुर हैं। इसके साथ ही मेहता ने सीए, सीएस, एम. कॉम व इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एंड वर्क्स एकाउंट्स से कॉस्ट एकाउंट में इंटर पास की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *