ठेले वालों ने की स्वैच्छिक बंद की घोषणा
बीकानेर। ठेला गाड़ा यूनियन ने कोरोना के बढ़ते फैलाव के मद्देनजर बंद रखने की घोषणा की है। यूनियन के अध्यक बृजमोहन व्यास ने बताया कि कल एक ठेले वाले के कोरोना पाॅजीटिव आने के बाद हम 5 जुलाई से 12 जुलाई तक स्वेच्छा से राजीव गांधी मार्ग के समस्त ठेले वाले अपना काम बंद रखेंगे।
राजीव गांधी मार्ग ठेला गाड़ा यूनियन अध्यक्ष बृजमोहन व्यास के इस ऐलान से जाहिर होता है कि उनकी यूनियन ने जागरूकता को व्यक्त किया है। यह ठेले वालों की अपने शहर के प्रति चिंता और लगाव का एक अनुकरणीय उदाहरण है।