राजकुमार व्यास विप्र फाउंडेशन बीकानेर के शहर अध्यक्ष व शिव रतन शर्मा देहात अध्यक्ष नियुक्त
बीकानेर 2 जुलाई 2020 ब्राह्मण समाज का वैश्विक संगठन विप्र फाउंडेशन बीकानेर जोन के प्रभारी – राष्ट्रीय महामंत्री भरतराम तिवाड़ी ने जोन प्रदेश अध्यक्ष भँवर पुरोहित की अनुशंसा पर वर्ष 2020-22 के लिए बीकानेर शहर से राजकुमार व्यास व बीकानेर देहात से शिवरतन शर्मा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किया गया है जो आगामी दिनों में संगठन की रीति नीति के तहत नवीन कार्यकारिणी का गठन करेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष भँवर पुरोहित के अनुसार जोन स्तर की कार्यकारिणी में बीकानेर से देवेंद्र सारस्वत जोनल महामंत्री व धनसुख सारस्वत को जोनल कोषाध्यक्ष शशिभूषण रंगा उपाध्यक्ष व दिनेश ओझा को युवा प्रकोष्ठ महामंत्री व दीपक जोशी बीकानेर शहर अध्यक्ष दायित्व पर मनोयन किया गया है।
प्रदेश उपाध्यक्ष मानाराम पंचारिया नागौर महामंत्री दिनेश दाधीच हनुमानगढ़ प्रदेश सचिव अनिल गौड राजगढ़
मुकेश रामपुरा युवा अध्यक्ष महामंत्री नारायण पारीक मेड़ता
बीकानेर ज़ोन बी.1 की महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष हनुमानगढ़ से मंजू शर्मा को पुनः नियुक्त किया गया है।
बीकानेर शहर देहात सहित हनुमानगढ़ से कालूराम शर्मा श्रीगंगानगर से प्रवीण गौड् नागौर शहर से पदम् सारस्वत नागौर देहात से गिरधारी जी चुरू से सुरेंद्र शर्मा झुंझनू से राजेन्द्र गौड़ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।