Bikaner

प्यासे मोहल्ले को आश्वासन के घूँट पिला रहा है जलदाय विभाग

0
(0)

बीकानेर। मुरलीधर व्यास काॅलोनी के एक प्यासे सेक्टर को जलदाय विभाग पिछले करीब एक माह से महज आश्वासन के घूँट पिला रहा है। दरअसल, इस काॅलोनी के सैकंड F सेक्टर में एक पुरानी पेयजल लाइन से जलापूर्ति की जा रही है, लेकिन पुरानी पड़ चुकी इस लाइन से पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इसके चलते कई लोगों ने मोटर पम्प लगा कर अपनी जरूरत पूरी की जा रही है। इस चक्कर में इस सेक्टर के अनेक घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है और इस भीषण गर्मी में पानी जैसी मूलभूत जरूरत से वंचित होना पड़ रहा है। इन वंचितों को मजबूरी में पानी के  टैंकरों से प्यास बुझानी पड़ रही है। इस सेक्टर के निवासियों ने बताया कि टैंकरों से जलापूर्ति बहुत महंगी पड़ रही हैं। कोरोना काल में वैसे ही आय के स्रोत बंद पड़े हैं उस पर महंगे टैंकर बजट बिगाड़ रहे हैं। यहां के निवासी अनुज कुमार, लखपत विश्नोई,  प्रीति पांडिया, गिरिराज पांडिया, हरि सुथार आदि नया शहर जलदाय विभाग को दो बार इस संबंध में प्रार्थना पत्र लिख चुके हैं, लेकिन विभाग के अधिकारी पिछले करीब एक माह से महज आश्वासन देकर टाल-मटोल कर रहे हैं। हैरत की बात तो यह है कि जलदाय मंत्री डाॅ बी डी कल्ला के विधानसभा सभा क्षेत्र में यह हालात है । मोहल्ले के निवासी योगेश कुमार व्यास ने बताया कि कई  बार टैंकर वाला समय पर नहीं आता है तो ऑफिस वगैरह सारा शैड्यूल प्रभावित हो जाता है और टैंकर वाले भी मजबूरी में मुंहमांगे दाम वसूल रहे हैं। यदि जलदाय विभाग द्वारा अति शीघ्र नई लाइन बिछा दी जाए तो इस आर्थिक नुकसान से राहत मिल सकती हैं।
इनका कहना है
नई लाइन के लिए अभी स्टाॅक में पाइप नहीं है। एक दो दिन में पाइप आ जाएंगे । पाइप आते ही लाइन बिछा दी जाएगी।
– दर्शना नवानी, जेईएन, जलदाय विभाग, नया शहर

img 20200702 wa00205330950883260037323

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply