पीबीएम कोविड केयर सेंटर में पीटीआई गोविन्द पुरोहित की अनुकरणीय पहल, ये करा रहे कोरोना मरीजों से
बीकानेर। असली पहलवान की पहचान अखाड़े में नहीं ज़िन्दगी में होवे है..ताकि जब जिंदगी तुम्हे पटके तो तुम फिर खड़े हो और ऐसा दांव मारो कि जिंदगी चित्त हो जाये। करो योग, रहो निरोग
चल मोड़ दे कोरोना का पंजा रे। जी हां, बीकानेर के पीबीएम स्थित कोविड केयर सेंटर में भर्ती पीटीआई गोविंद पुरोहित एवं उनकी टीम कुछ ऐसा ही करती नजर आ रही है पुरोहित व टीम की अनुकरणीय पहल देखने को मिल रही है। गोविंद पुरोहित ने द इंडियन डेली को बताया कि वह और उनकी टीम वार्ड में भर्ती कोरोना मरीजों को योग करवा रहे हैं । उन्होंने बताया कि पहले 20 लोग थे इसके बाद यह संख्या बढ़कर 80 हो गई है। अब तो अन्य वार्ड के मरीज भी उनसे योग में शामिल होने का आग्रह कर रहे हैं। इस पर पुरोहित ने उन्हें कहा कि गुरुवार सुबह 7:30 बजे वे योग करेंगे आप लोग आ सकते हैं। पुरोहित ने बताया इससे मरीजों में रोग का डर दूर हो रहा है। उनका आत्मविश्वास बढ़ रहा है और निराश मरीजों में स्वस्थ होने की उम्मीद जग रही है। गोविंद पुरोहित के साथ वैदिक योग कक्षा के योगगुरु भवानी बिस्सा ओर राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी बालमुकुंद पुरोहित व अंकित बिस्सा covid center में भी नियमित रूप से योगा कर रहे है। बता दें कि ये सभी कोरोना पाॅजीटिव है, लेकिन स्वस्थ हैं। संकट की इस घड़ी में इन युवाओं का यह प्रयास निश्चित रूप से सराहना योग्य है। इनकी इस पहल से मरीजों के परिजनों की कुछ चिंता कम होने की उम्मीद जताई जा रही है। कल सुबह 7:30 बजे पीटीआई गोविंद पुरोहित एवं उनकी टीम ऑल फेसबुक पेज पर कोरोना मरीजों के साथ लाइव योग करते हुए नजर आएंगे।