बीकानेर के इन इलाके से आए पाॅजीटिव
बीकानेर। बीकानेर में अभी आए 8 पॉजिटिव में से एक की मौत हो चुकी है । यह मृतक चौखूंटी स्थित नायकों के मोहल्ले की है जिसकी उम्र 61 वर्ष है। इस महिला की मौत के बाद कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आई है। वहीं न्यू लाइन गंगाशहर, भुट्टों का चौराहा, आचार्यों की घाटी, सर्वोदय बस्ती, जिन्नारोड, बिस्सों का चौक आदि इलाकों में कोरोना पॉजीटिव आए हैं। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 351 जा पहुंचा है और मौत का आंकड़ा 16 हो गया है।