BikanerHealthIndia

इम्यूनिटी का रक्षक ‘सी’ कोरोना से करेगा फाइट

0
(0)

बीकानेर। जैसा कि इन दिनों जानकारी में आ रहा कि कोरोना वायरस उन्हीं लोगों को ज्यादा नुकसान पहुँचा रहा है जिनकी इम्यूनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है। बीमारियों से लड़ने की ताकत कम होने पर कोरोना वायरस का काम आसान हो जाता है, लेकिन विटामिन सी और तुलसी इससे मुकाबला करने में सक्षम है। आए जानते हैं विटामिन-सी और तुलसी के बारे में।
विटामिन ‘सी’ पानी में घुलनशील है । यह सबसे दमदार एंटीऑक्सीडेंट है। जब कोई फ्री रेडिकल्स के कारण बीमार रहता है या फिर इम्यून सिस्टम कमजोर हो रहा है। आपके भोजन से विटामिन -सी की पूर्ति नहीं हो रही है तब आप विटामिन सी की पूरक खुराक लेते हैं तो यह इम्यूनिटी को बेहतर बनाने में बड़ी भूमिका निभाता है। यदि आपको बीपी का चैलेंज रहता है तो विटामिन-सी उसे कंट्रोल करता है। जब बीपी सही रहेगा तो ह्रदय रोग संबंधित समस्या नहीं आएगी। यानी यह हार्ट के लिए भी अच्छा उपाय है। यह विटामिन पेट के लिए सही है और बढ़े हुए यूरिक एसिड को कम करता है। यह स्किन के स्वास्थ्य के लिए भी बेहद फायदेमंद है। चेहरे पर यदि दाग है तो उसको हल्का करता है, कील मुंहासे को क्लियर कर स्किन में ग्लो लाता है। हमारे मस्तिष्क में सेराटोनिन रसायन बनाने में इस विटामिन की महत्वपूर्ण भूमिका है। इससे नींद अच्छे से आती है और कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रहता है। सबसे बड़ी बात यह एंटी एलर्जिक है। कुल मिलाकर शरीर के सिस्टम को सही ढंग से चलाने के लिए विटामिन-सी बेहद जरूरी है। विटामिन सी इतना फायदेमंद है तो हमें इसे जरूर अपनी डेली लाइफ का साथी बनाना चाहिए। इसमें ध्यान यही रखना कि केवल विश्व स्तरीय एवं विश्वसनीय (ट्रस्टेड) ब्रांड का सप्लीमेंट लेना चाहिए। इसकी 120 टेबलेट की पैकिंग 900 रूपए में आती है। आपको रोज एक टेबलेट लेनी चाहिए। अब बात करते हैं तुलसी की। यह हमारी भारतीय परम्परा का हिस्सा रही है। अब तो यह टेबलेट रूप में आने लगी है। इसे बनाने में भारत के प्रमुख आयुर्वेदाचार्य का मार्गदर्शन काम में लिया गया है। इस टेबलेट को बनाने में पूरी शुद्धता के साथ तुलसी के केवल जरूरी तत्वों को ही काम में लिया गया है। एक टेबलेट बनाने में विभिन्न प्रजाति की तुलसी के 100 स्वस्थ पतों को काम में लिया गया है। इस टेबलेट में भी एक एंटीऑक्सीडेंट होता है जो रोगों से लड़ने में मुकाबला करता है। यह टेबलेट कफ, खांसी, जुकाम में फायदेमंद है। फिर देर किस बात की आज ही से लेना शुरू कर दें। प्रोडक्ट के लिए 6376479229 पर संपर्क करें।
घर पर रहे, सुरक्षित रहें।
मास्क व सोशियल डिस्टेंसिंग अपनाएं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply