AstrologyBikanerIndia

वक्री गुरु का धनु राशि में प्रवेश: स्वस्थ होने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ेगी, जाने किसका चमकेगा भाग्य

बीकानेर। गुरु मकर राशि में वक्री होकर, 30 जून को धनु राशि में प्रवेश हो रहा है और 20 नवम्बर को पुनः मकर राशि मे आ जायेगा। इस दौरान 23 सितम्बर तक शनि राहु का षडाष्टक योग और गुरु केतु साथ होकर राहु से समसप्तक योग बना रहा है।

इन दोनों अपयोगों के कारण महामारी प्रकोप और तेज होगा साथ ही स्वस्थ होने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ेगी जो राहत देगी । प्राकृतिक आपदाओं का योग प्रबल विशेषकर भूकम्प आने से जन धन की हानि होगी ।

राजनीति के मायने बदल जाएंगे । सरकार आर्थिक संकट से उबरने में नाकामयाब रहेगी । व्यापार बाधित होगा । मंहगाई से जनता को परेशानी होगी । पेट्रोल डीजल के भावों में कमी आएगी । सीमा पर तनाव की स्थिति बनी रहेगी । भारत के पक्ष में महाशक्तियों का सहयोगी ड्रामा चलता रहेगा । प्रेस की आजादी पर संकट गहरायेगा । चिंतकों और सन्यासियों के लिए यह समय मुसीबतों भरा रहेगा ।

वृष , कन्या ,कर्क , और मकर राशि वालों के लिए स्वास्थ्य पीड़ा ,आर्थिक नुकसान, पारिवारिक दुर्घटनाएं, जमीन, वाहन और सन्तान पक्ष की चिंता का योग बन रहा है।

इन राशिवालों को गुरुवार के दिन हल्दी मिला पानी पीपल या केले में पेड़ सींचना चाहिए ।
गुरुवार को हल्दी के 5 गाँठिये पीले कपडें में सिलकर अपनी जेब मे रखे ।

शेष राशी मेष ,मिथुन, सिंह, तुला, वृश्चिक, धन, कुम्भ, और मीन राशि वालों की किस्मत चमकेगी, मान सम्मान मिलेगा ,आर्थिक लाभ के अवसर मिलेंगे,जमीन सम्बन्धी कार्यो में सफलता का योग । घर मे मांगलिक कार्य होंगे ।

जिन जातकों के गुरु दशा चल रही है या जिनके पत्रिका में गुरु खराब है । वे लोग भी ऊपर लिखा गुरु का उपाय करें, शीघ्र लाभ होगा। विशेष जानकारी के लिए सम्पर्क करें ।
पंडित गिरवर प्रसाद बिस्सा
मो. 9413481194

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *