BikanerPolitics

रणबांकुरा संगठन के सदस्यता अभियान में 5 हजार के पार हुई सदस्य संख्या

बीकानेर। पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी द्वारा रणबांकुरा संगठन (गैर राजनैतिक) की घोषणा के साथ ही सदस्यता अभियान की शुरूआत करते ही प्रदेशमर के युवाओं, बुद्धिजीवियों, भाटी समर्थकों ने संगठन से जुड़ने को लेकर प्रदेश के सम्पूर्ण जिलों के अलावा मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र से जर्बदस्त उत्साह दिखाई दे रहा हैं ।साथ ही भाटी ने बताया है कि 36 कौम के युवा विभिन्‍न माध्यमों ऑनलाइन लिंक से 3785 फेसबुक, वाट्सएप, मैसेंजर, टेक्स्ट मैसेज से 373 व दूरभाष नम्बर से सम्पर्क कर 880
लोगों ने रणबांकुरा संगठन की सदस्यता ग्रहण की हैं ।

संगठन से जुडने वाले अधिकांश युवा सदस्यों ने वर्तमान समाज में व्याप्त अव्यवस्थाओं में
सुधार करने, प्रशासन द्वारा जायज कार्य के बावजूद भी कार्य में ढिलाई बरते के साथ ही कार्य
को लम्बित करने की प्रणाली में सुधार करवाने के साथ ही पूर्वजों के दिए संस्कार अनुसार असहाय व जरूरतमंद की मदद के लिए हर समय तैयार रहने की भावनाएं प्रकट की हैं । रणबांकुरा संगठन का सदस्यता अभियान लगातार जारी रखते हुए सदस्यता की सुविधा के लिए ऑफिस नं. 045-2244433 के अलावा मोबाइल नं. 979978884 व 8890434444 पर कॉल कर भी सदस्यता अभियान से जुड़ सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *