AdministrationBikaner

होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग ने अब तक 29 हजार से अधिक इम्यूनिटी बूस्टर किट का किया वितरण

बीकानेर, 29 जून। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग द्वारा शहर में रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि के लिए बुस्टर मेडिसिन दी जा रही है।
इसी क्रम में सोमवार को विभाग की  बीकानेर इकाई द्वारा पुलिस लाईन, जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय व विभिन्न बाहरी पुलिस नाको पर कोरोना से बचाव हेतु जानकारी दी गई व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु इम्युनिटि बूस्टर मेडिसिन की 2500 किट का वितरण किया गया।

इसमें नोडल अधिकारी डाॅ. जगदीश सेवदा, डाॅ. गार्गी चावला व डाॅ. दीपाली अग्रवाल ने सेवाएं दी। होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग द्वारा बीकानेर में इम्युनिटि बूस्टर मेडिसिन वितरण पिछले 2 माह से किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत डिफेंस काॅलोनी, रानीसर बास, तिलकनगर, श्रीरामसर, खजान्ची मार्केट, सर्वोदय बस्ती, बांगीनाडा, राणीबाजार, पवनपुरी, आर.ए.सी. – 10 बटालियन, आईजीएनपी  आदि स्थानों पर केम्प का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में नोखा, देशनोक, करमीसर, बामनवाली में भी इम्युनिटि बूस्टर मेडिसिन का वितरण किया गया। इस दौरान अब तक  29000 से ज्यादा इम्युनिटि बूस्टर किट का वितरण किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *