गुरु पूर्णिमा को ऑनलाइन दर्शन देंगे योगी शिवसत्यनाथजी महाराज
यूट्यूब और फेसबुक पर आरती, पूजा, दर्शन का होगा सीधा प्रसारण


बीकानेर। आज विवेक नाथ जी की बगेची में आगामी 5 जुलाई को आयोजित गुरु पूर्णिमा के अवसर पर योगी शिवसत्यनाथ की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया | योगी शिवसत्यनाथ ने बताया कि स्थानीय नत्थूसर बास स्थित श्री नवलेश्वर मठ-श्री विवेकनाथजी की बगीची में इस वर्ष गुरु पूर्णिमा का पर्व भक्त जनों के लिए ऑनलाइन सुविधा के साथ दर्शन वंदन के साथ मनाया जाएगा । मठ के ट्रस्टी द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि मठ के अधिष्ठाता योगी श्री शिव सत्य नाथ जी महाराज के सानिध्य में रविवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विधिवत गुरु पूजन, समाधि पूजन होगा । वही मठ से जुड़े बड़ी संख्या में भक्तजन इस बार श्री नाथ जी महाराज का ऑनलाइन ही दर्शन कर पाएंगे । रविवार, 5 जुलाई को समस्त गुरु भक्त श्रीनाथजी महाराज को फेसबुक और यूटयूब पर साक्षात देख सकेंगे । विभिन्न पूजा, आरती कार्यक्रम का सीधा प्रसारण इसी प्रकार किया जाएगा । इस बाबत गुरु भक्तों को यूट्यूब लिंक भेजी जा रही है । वैश्विक महामारी कोरोना एवं लॉकडाउन के चलते मठ में सरकारी दिशानिर्देशों की पूर्णतया पालना की जाएगी । संजय जोशी ने बताया कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय की अनुपालन व सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर गुरु पूर्णिमा के मौके पर पहुंचने वाले भक्तों से मठ आश्रम में नहीं पहुंचने की अपील की जा रही है । भक्तों को श्रीनाथजी महाराज के दर्शन में कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो इसके लिए इस बार वर्चुअल व्यवस्था की गई है । मीटिंग में राजकुमार सांखला, शिवकिशन गहलोत, बंशीलाल, रामप्रसाद, कन्हैयालाल गहलोत व पाबूदान चांडक आदि उपस्थित हुए |