BikanerExclusive

सर्वेः शहरवासी चाहते हैं कि बीकानेर में कल से ही लगे 21 का दिन लाॅकडाउन

बीकानेर। बीकानेर में बढ़ते कोरोना संक्रमण मामलों के मद्देनजर आमजन में इस बात की चर्चा हो रही है कि एक बार इस शहर को लाॅकडाउन की जरूरत है। इस पर द इंडियन डेली न्यूज पोर्टल ने बीकानेर की जनता की नब्ज टटोलने के लिए लाॅकडाउन को लेकर सर्वे किया गया। सर्वे में 60 प्रतिशत लोगों ने 30 जून से ही सख्त लाॅक डाउन लागू करने की सिफारिश की है। वहीं 46 फीसदी से ज्यादा लोगों ने 21 दिन का लाॅक डाउन लगाने की जरूरत बता रहे हैं। बीकानेरवासियों का मानना है कि यदि जल्द ही सख्त लाॅकडाउन नहीं लगाया गया तो कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकना मुश्किल होगा। इनमें से कईयों ने तो सरकार की मंशा पर भी सवाल उठाए हैं। लोगों का कहना है कि बड़ी संख्या में कोरोना पाॅजीटिव मामले आने के बाद भी सरकार कोई कदम क्यों नहीं उठा रही है।

ये कहा शहरवासियों ने

गृहिणी पिंकी जोशी का कहना है कि सिटी में बिना पालना के विवाह, गृह प्रवेश आदि आयोजन हो रहे हैं। इसलिए लाॅकडाउन लगाना जरूरी हो गया है। शिक्षक डाॅ अनु शर्मा का कहना है कि लोग नियमों को फाॅलो नहीं करते हैं। भारत जैसे देश में डराकर नियमों में बांधना जरूरी है, लेकिन लाॅकडाउन से अर्थ व्यवस्था डगमगा जाती है। रोजगार छीन जाते हैं। फिर भी जिंदगी बचाने के लिए 14 दिन का लाॅकडाउन लगना चाहिए। गृहिणी ममता चांडक कहती है कि 30 जून से लाॅकडाउन लगा देना चाहिए। साथ ही रेल व हवाई सेवा भी बंद कर देनी चाहिए।
गौतम बरड़िया कहते है कि लाॅकडाउन से पहले 29 व 30 जून की शादियों में क्या होगा। शादियों में लोग नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। आयोजनों में 50 लोगों की पाबंदी वाले निर्णय को अतिशीघ्र वापस लें। आलोक गुप्ता का कहना है कि 14 दिन का सख्त लाॅकडाउन लगें तभी बचाव हो सकेगा। साथ ही जिले के सभी बाॅर्डर सील कर देने चाहिए।

कब लगे लाॅकडाउन

30 जून 1 जुलाई 5 जुलाई
60% 20% 20 %

कितने दिन का लगे लाॅकडाउन

7 दिन 14 दिन 21 दिन 15 दिन
7.69% 38.46% 46.15% 7.69%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *