डूडी होंडा शो रूम में लांच की सीडी 110 सीसी मोटर साइकिल
बीकानेर। होंडा के स्थानीय डीलर डूडी होंडा शो रूम पर सोमवार को नई मोटरसाइकिल सीडी 110 सीसी को लॉन्च किया गया। लांचिंग अवसर पर फर्म के एमडी विजय डूडी व कैलाश डूडी, प्रबंधक दीपक कपूर आदि मौजूद रहे। एमडी विजय डूडी ने बताया कि नई मोटरसाईकल दो वैरियंट में अनेक खूबियों के साथ लॉन्च की गई है। इसे दो वैरियंट तथा चार रंगो में पेश किया गया है। नई मोटरसाइकिल पीजीएमएफआई टेक्नोलॉजी से युक्त है। पिछले 35 साल से दुनियाभर में इस टेक्नोलॉजी को होंडा काम में ले रही है। इसमें 110 सीसी साइलेंट स्टार्ट एचईटी इंजन विद ग्लोबली रिनाॅउड ईएसपी दी गई है। इसमें 7500 आरपीएम पर 6.47 पावर से ज्यादा भार ले कर चल सकते है तथा टार्क 9.30 एनएम/5500 आरपीएम है जो तेज गति प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि इसमें लम्बा व्हीलबेस 1285 एमएम है। इससे बेहतर संतुलन तेज रफ्तार में भी बना रहता है। इसका व्हील साइज 18 इंच का है जिसके कारण बेहतर संतुलन तेज रफ्तार में टूटी सड़को पर भी मिलता है। उन्होंने बताया कि इसमें इंटिग्रेटेड इंजन स्टार्ट स्टाॅप स्विच है। एएसटी के साथ साइलेंट स्टार्ट टेक्नोलॉजी है। इससे क्रैकिंग की आवाज गाड़ी स्टार्ट होते समय नहीं आती है। इस कारण किसी प्रकार का मेंटेनेंस का खर्च कम आता है। इसमें सील चैन काम में ली जाती है जो लम्बे समय तक बुश और पिन के बीच लुब्रीकेंट बनाये रखती है तथा तेज स्पीड में मिलती है। होंडा ने इसमें एचईटी टायर (रियर) प्रयोग किया है जिससे टायर की लम्बी उम्र मिलती है तथा टायर काम घिसता है। यह मोटरसाईकल सीबीएस से लैस है जिससे स्थिरता से कोई समझौता किये बिना सबसे अधिक प्रभावी ब्रेकिंग सिस्टम प्राप्त होता है।