तुलछी देवी अग्रवाल के प्रयास से गायों को मिलेगी छाया, 1720 वर्ग फीट टीन शैड का कल शरह नथानीया में करेगी गौ अर्पण
सैकड़ों गौमाताओं के लिए शरणस्थली बनेगा 40 गुणा 43 का विशाल शेड
बीकानेर। कार्यकारी अध्यक्ष पंकज पारीक के अथक मेहनत और श्री गोपाल अग्रवाल के सहयोग से अब एक बार फिर रोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा गौरवमयी वजूद स्थापित करने को अग्रसर है। सर्वाधिक बड़ी गौचर भूमि सरेहनथानीय की 27265 बीघा क्षेत्र के तपते विशाल क्षेत्र में विचरण करती हुई मूक बधिर गौमाताओं के हितार्थ 40 गुना 43 फ़ीट अर्थात 1720 फ़ीट के विशाल टीन शेड का निर्माण करवाया गया है। यह शेड समाज सेविका श्रीमती तुलछी देवी अग्रवाल द्वारा स्मृतिशेष पति श्री ब्रह्मदेव जी (गोयल)अग्रवाल को समर्पित करते हुए 1लाख 40 हजार के योगदान और साथ ही क्लब की ओर से covid fund की शेष राशि से मिले 30,000 कुल एक लाख सत्तर हज़ार की लागत से करवाया गया है।
इस टीन शेड का विधिवत गौ अर्पण 30 जून 2020 को सायं 5 बजे श्रीमती तुलछी देवी अग्रवाल अपने चार सुपुत्रों सहित करेगी।
महाराजा गंगासिंह विश्वविधालय, जैसलमेर रोड से आगे हनुमान मठ नाम से भी प्रसिद्ध इस स्थल के पास विशाल गौ दर्शन भी उपलब्ध व सोशल डिस्टेंस निभाने हेतु भी वृहत्त स्थल है। कार्यकारी अध्यक्ष पंकज और गोपाल के साथ आनंद आचार्य व मनोज गुप्ता, राजेश बावेजा के संयोजन में यह प्रकल्प पूरा हो रहा है।