बीकानेर में दस दिन में आ गए 143 केस, अब लाॅकडाउन लगाना उचित रहेगा या नहीं, दें अपना सुझाव
बीकानेर। 17 जून तक बीकानेर में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा 146 पर था। इनमें 32 एक्टिव पाॅजीटिव केस थे। इसके बाद 27 जून को कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 289 पर पहुँच गया है। वहीं एक्टिव पाॅजीटिव केस 136 हो गए। यानी 143 केस महज दस दिन में ही आ गए और इस अवधि में 104 एक्टिव पाॅजीटिव केस और आ गए। इन आंकड़ों के अनुसार बीकानेर में हर रोज औसतन 14 कोरोना पाॅजीटिव मरीज आ रहें हैं जिनमें से औसतन 10 एक्टिव पाॅजीटिव मरीज होते हैं। यदि कोरोना संक्रमण की इस रफ्तार पर काबू नहीं पाया गया तो अगले दस दिन यानी 7 जुलाई तक बीकानेर में कोरोना का ग्राफ 432 तक पहुंच जाने की संभावना है। इसी प्रकार एक्टिव पाॅजीटिव का आंकड़ा 240 तक जा सकता है। ऐसा न हो और कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए क्या बीकानेर में लाॅकडाउन लगा देना चाहिए? यदि आपका जवाब हां है तो इन विकल्पों में कौनसा उचित है ?
A बीकानेर में 30 जून से लाॅकडाउन लगा देना चाहिए।
B बीकानेर में 1 जुलाई से लाॅकडाउन लगा देना चाहिए।
C बीकानेर में 5जुलाई से लाॅकडाउन लगा देना चाहिए।
लाॅकडाउन अवधि कितनी रहनी चाहिए?
A 7 दिन B 14 दिन C 21 दिन
आप अपने सुझाव कल सोमवार सुबह 11 बजे तक 9509681854 पर पर व्हाटस अप कर सकते हैं।