निदेशालय के प्रत्येक कार्मिक का निदेशालय में ही पदस्थापन किया जाए
बीकानेर। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष गिरजाशंकर आचार्य ने राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री डाॅ बी डी कल्ला से उनके निवास पर वार्ता की। वार्ता में आचार्य ने मंत्रालयिक कर्मचारियों की अनेक माँगो ओर समस्याओं को विस्तृत तरीके से बताया। उन्होंने बताया कि स्कूलों ओर कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों पर कार्य का बोझ अत्यधिक बढ़ गया है। पदों की कमी से विभाग के मंत्रालयिक कार्मिक मानसिक दबाव में रहते है। समयबद्ध पदोन्नति के साथ पदस्थापन वेतन कटौती आदि अन्य विषयों पर भी वार्ता हुई। मंत्री कल्ला ने बहुत ध्यान पूर्वक सारी माँगो पर चर्चा की तथा शीघ्र निस्तारण का आश्वासन भी दिया। आज ही मंत्री कल्ला ने सर्किट हाउस बीकानेर में संघ की माँगो को लेकर शिक्षा निदेशक को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। संघ के परामर्शक विष्णु पुरोहित ने सभी पदाधिकारियों की सूची मंत्री कल्ला को सौपी और कार्यकारिणी के बारे में बताया।संघ के प्रदेश संरक्षक राजेश व्यास ने मंत्री को बताया कि हाल ही में हुई सहायक प्रशासनिक अधिकारियों की पदोन्नति एवं निदेशालय कार्मिको का पदस्थापन पर निदेशालय से बाहर लगाए जाने पर कार्मिकों में रोष व्याप्त है। निदेशालय में वैसे भी कार्यभार अधिक है और अनुभवी कार्मिकों का जानबूझकर निदेशालय से बाहर पदस्थापन किया गया है। निदेशालय के कार्मिकों के पदस्थापन ऑर्डर करने का अधिकार भी निदेशक को है। उनका पदस्थापन वापस निदेशालय में होना आवश्यक है इस पर मंत्री कल्ला ने ठोस आश्वासन दिया कि निदेशालय के प्रत्येक कार्मिक को निदेशालय में ही पदस्थापन किया जाएगा ।आज एक बार पुनः शाम 8:30 बजे मंत्री ने अपने निवास पर संघ के प्रतिनिधियों को वार्ता के लिये बुलाया और कार्मिकों की समस्याओं को लेकर वार्ता की। साथ ही शिक्षा प्रशासन को इस सम्बंध में निर्देश देने के बारे में अवगत कराया। संघ के प्रदेशाध्यक्ष गिरजाशंकर आचार्य व विष्णु पुरोहित ने आज विभाग के प्रशासनिक एवं एकेडमीक सुदृढ़ीकरण व्यवस्था बाबत विस्तृत चर्चा की और पुनः व्यास से मंत्री ने मोबाइल पर बात की। संघ के संस्थापक मदनमोहन व्यास ने आभार व्यक्त किया।