सीईटी की सोशियल रिस्पांसिब्लिटी सेल की “पाक कला” 28 से
बीकानेर। बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध काॅलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलोजी (सीईटी) की रिस्पांसिब्लिटी सेल की ओर से 28 से 31 जुलाई तक “पाक कला ” का आयोजन किया जा रहा है। सीईटी की डाॅ. अनु शर्मा के अनुसार इसमें प्रतिभागी को गेम द्वारा बनाई गई इम्यूनिटी बूस्टर डिस या स्नेक कुकिंग का वीडियो भेजना होगा वीडियो में प्रतिभागी को अपना परिचय और इसका नाम बताना होगा को पहले अपना परिचय और डिस का नाम बताना होगा। कुकिंग के दौरान इम्यूनिटी बूस्टर में इनग्रेडिएंट्स के रोल के बारे में बताना होगा। वीडियो के अंत में प्रतिभागी अपनी रेसिपी को जोड़ सकता/सकती है। वीडियो 2 मिनट से लंबी नहीं होनी चाहिए और उसका साइज 20 एमबी से ज्यादा नहीं होना चाहिए। इस कार्यक्रम की संकाय संयोजक दीपिका नवानी और विद्यार्थी संयोजक प्रियंका (9529856343) व लक्ष्मी (98292 65115) होंगी इसमें विजेताओं को 1500, 1000 व ₹500 तक के प्राइज दिए जाएंगे। काॅलेज में नेशनल ई कार्निवाल के तहत 25 जून से 31जुलाई तक विभिन्न आयोजन होंगे। डाॅ शर्मा ने बताया कि कार्निवाल में 9 से 12 काॅलेज के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं।

