अब पता चला फोटो जर्नलिस्ट नहीं उसका हमनाम पाॅजीटिव है
बीकानेर । सीएमएचओ ऑफिस से आज जिन पाॅजीटिव मरीजों की सूची जारी की गई उसमें पहले एक फोटो जर्नलिस्ट की रिपोर्ट पाॅजीटिव बताई गई। इसके बाद बीकानेर के मीडिया जगत में हड़कंप मच गया। सोशियल मीडिया पर खबर वायरल होते ही सब उसके जल्द स्वस्थ होने की की कामना के मेसेज जाने लगे। इस बीच फोटो जर्नलिस्ट ने स्वयं मैसेज किया कि वह पाॅजीटिव नहीं है बल्कि उसका हमनाम पाॅजीटिव है। इसके बाद तो अन्य रिपोर्ट्स पर भी सवाल उठने लगे। जानकारी के अनुसार फोटो जर्नलिस्ट के परिवार बेहद तनाव में आ गया था, लेकिन सही रिपोर्ट आने के बाद पूरे परिवार ने सुकून महसूस किया। उधर, वास्तविक पाॅजीटिव के मोहल्ले पारीक चौक में अब कर्फ्यू की तैयारी चल रही है।
रिपोर्ट में गफलत की जांच में कुछ समय लगा लेकिन अंततः सीएमएचओ टीम ने चूक को सुधार लिया। लैब के वीआरडीएल राजेश कुमार ने सीएमएचओ को मांगी जानकारी में स्वीकार किया कि उनके द्वारा 40 वर्षीय व्यक्ति की एसआरएफ आई 080930002189 की जगह 38 वर्षीय फोटो जर्नलिस्ट की एसआरएफ आई डी 089300021438 दे दी गई। यहीं से सारी गफलत हुई।
आज सीएमएचओ ऑफिस से पहले जो सूची जारी की गई उसमें आचार्य चौक का एक पाॅजीटिव बताया गया, लेकिन बाद में हाथ से लिखी एक और सूची जारी की गई है उसमें आचार्य चौक का नाम ही नहीं था बल्कि आचार्य तुलसी समाधि का जिक्र जरूर था। इस तरह पूरी तरह असमंजस पैदा कर दिया। आमजन तक सही सूचना पहुंचाना चैलेंजिंग हो गया। ऐसे मामलों में पहले सही सूचना पर पूरी तरह से आश्वस्त होने के बाद ही जारी करना चाहिए।