AdministrationBikaner

मुरलीधर व्यास नगर योजना में 21 करोड़ 25 लाख रुपए से बनेगा नया 132 केवी जीएसएस: डाॅ.कल्ला

बीकानेर, 25 जून। उर्जा एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि मुरलीधर व्यास नगर योजना में एक नया 132 केवी जीएसएस का निर्माण जनवरी 2021 तक पूरा हो जाएगा। जीएसएस पर 21 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत आएगी। नए जीएसएस का निर्माण गेमना पीर रोड पर होगा। यह कार्य विद्युत प्रसारण निगम अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए कार्य निश्चित समय अवधि में पूर्ण कर लोगों को गुणवत्तायुक्त बिजली मिल सके। डाॅ. कल्ला गुरूवार को राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम के विश्राम गृह में प्रसारण निगम, जोधपुर विद्युत वितरण निगम व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की सभा में जिले में स्वीकृत उच्च क्षमता के ग्रिडों की प्रगति के बारे में जानकारी ले रहे थे।

मुरलीधर व्यास नगर में 132 केवी जीएसएस बन जाने से इस काॅलोनी सहित क्षेत्र में पड़ने वाले मोहता सराय से लक्ष्मीनाथ जी का मंदिर, गोपेश्वर बस्ती, चेतनानन्द 33 केवी सब स्टेशन के आस-पास का एरिया, नत्थूसर गेट के अन्दर के परकोटे का एरिया, सुजानदेसर, गौशाला 33 केवी सब स्टेशन से होने वाले क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति का लाभ होगा। उर्जा मंत्री ने अभियंताओं को निर्देश दिए कि पूनरासर के गांव राजपुरा में 20 करोड़ 7 लाख रूपए की लागत से बनने वाले जीएसएस, 19 करोड़ 19 लाख रूपए की लागत से जाखासर में 132 केवी जीएसएस तथा शीशा भैरू में 132 केवी जीएसएस जिस पर 25 करोड़ 12 लाख रूपए की लागत आनी है इनके भी शीघ्र निर्माण के लिए राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लि. जयपुर को निर्देश दिए गए हैं। डाॅ. कल्ला ने बताया कि इनके अलावा एक 220 केवी जीएसएस पांचू के भी निर्माण कार्य को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। इस जीएसएस पर 50 करोड़ रूपए व्यय होने हैं। इन सभी जीएसएस एवं लाइनों के निर्माण से बीकानेर जिले का विद्युत संचारण तंत्र को नई मजबूती मिलेगी। बैठक में राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम के आर.सी.मीना, ए.के. मलहोत्रा, जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अशोक गोयल, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के दीपक बंसल व विजय वर्मा उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *