बीकानेर में 4 के बाद 2 और पाॅजीटिव केस आए
बीकानेर। बीकानेर में आज पहले 4 कोरोना पाॅजीटिव आए थे। इसके बाद 2 और नए मामले आएं है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा बताया कि इनमें से एक 49 वर्षीय सिंगियों के चौक बड़ा बाजार व दूसरा 45 वर्षीय जेलवेल क्षेत्र का है। यह हाल उदासर फांटे का निवासी है। इन दो पाॅजीटिव के साथ बीकानेर में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 206 हो गया है