AdministrationBikaner

दो गज की दूरी बनाये रखना

कोरोना जागरूकता अभियान पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

पर्यटन विभाग ने राजकीय संग्रहालय परिसर में करवाया आयोजन
बीकानेर, 24 जून। कोरोना महामारी से बचाव हेतु शुरू हुए जागरुकता कार्यक्रमके तहत स्थानीय पर्यटन विभाग ने 1 गंगा राजकीय संग्रहालय परिसर में संक्षिप्त सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गायन व नाटक मंचन के माध्यम से कोरोना महामारी से बचने हेतु जागरुकता का संदेश प्रस्तुत किया गया। राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन यथा दो गज की दूरी बनाये रखना, हाथो को बार-बार सेनेटाइज, मास्क का उपयोग, सार्वजनिक स्थानो पर स्वचछता इत्यादि की पूर्ण पालना सुनिश्चिित की गयी।
इस अवसर पर जफर खान एण्ड पार्टी द्वारा गायन में जगत मे आयी बिमारी कोरोना तुम इससे डरो ना, बाहर निकलो ना, असगर खां एण्ड पार्टी ने चिरमी गाने की धुन पर कोरोना बचाव हेतु जागरूगता गायन एवं हसन खां एण्ड पार्टी द्वारा कोरोना के विरूद्ध जागरूगता पर नुक्कड संदेश कार्यक्रम इत्यादि प्रस्तुतिया दी गई । इस अवसर पर पर्यटक सहायता बल के सुपरवाईजर की अगुवायी में जवानों द्वारा कोरोना से बचाव जागरूगता हेतु शपथ ग्रहण की। कार्यक्रम उप निदेशक पर्यटन विभाग  भानु प्रताप, अधीक्षक पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग निरंजन पुरोहित, पर्यटन अधिकारी पुष्पेन्द्र प्रताप, सहायक पर्यटन अधिकारी पवन शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *