कारोबारियों ने केन्द्रीय मंत्री से लगाई गुहार बीकानेर की स्वीकृत गाड़ियों को चलाने की बताई दरकार
बीकानेर। आज बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, जेडआरयूसीसी सदस्य नरेश मित्तल, डीआरयूसीसी सदस्य अनंतवीर जैन, कमल कल्ला, रवि पुरोहित व सतीश गोयल ने केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को अमृतसर से बीकानेर के बीच गत वर्ष स्वीकृत साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस अतिशीघ्र चलाने व गाड़ी संख्या 14702/14703 बीकानेर जैसलमेर को बीकानेर मंडल से बंद हो रही गाड़ी को बहाल करने हेतु ई मेल द्वारा ज्ञापन भिजवाया | ज्ञापन में बताया गया कि रेल्वे बोर्ड द्वारा अमृतसर से बीकानेर के बीच साप्ताहिक हमसफ़र गाड़ी को स्वीकृत किया गया था जो कि अभी तक रेल्वे द्वारा नहीं चलाई गई है | बीकानेर से अमृतसर का कोई भी सीधा रेल सम्पर्क नहीं है | व्यापारी/उद्यमी व आम नागरिकों को असुविधाओं का सामना करना पड़ता है | यह गाड़ी उत्तर रेल्वे को चलानी है साथ ही गाड़ी संख्या 14702/14703 बीकानेर जैसलमेर जो कि बीकानेर के आम रेल यात्रियों के लिए एक महत्त्वपूर्ण गाड़ी है जो कि दिन में जैसलमेर के चलने के लिए एकमात्र गाड़ी है | इस गाड़ी में हजारों श्रद्धालूओं द्वारा रामदेवरा एवं आस पास के धार्मिक स्थलों पर दर्शनार्थ यात्रा की जाती है | साथ ही इस गाड़ी से सेंकडों की संख्या में पर्यटक बीकानेर में भ्रमण के लिए आते हैं | और इससे बीकानेर के पर्यटन पर भी बुरा असर पडेगा और बीकानेर आर्थिक मामले में पिछड़ जाएगा |