BikanerBusiness

बीकानेर जैसलमेर ट्रेन बंद हुई तो बुरी तरह से प्रभावित होगा पर्यटन कारोबार

बीकानेर। आज बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, जेडआरयूसीसी सदस्य नरेश मित्तल, डीआरयूसीसी सदस्य अनंतवीर जैन, कमल कल्ला, रवि पुरोहित व सतीश गोयल ने केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को गाड़ी संख्या 14702/14703 बीकानेर जैसलमेर को बीकानेर मंडल से बंद हो रही गाड़ी को बहाल करने हेतु ई मेल द्वारा ज्ञापन भिजवाया। ज्ञापन में बताया गया कि गाड़ी संख्या 14702/14703 बीकानेर जैसलमेर जो कि बीकानेर के आम रेल यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण गाड़ी है और यह दिन में जैसलमेर के चलने के लिए एकमात्र गाड़ी है। इस गाड़ी में हजारों श्रद्धालूओं द्वारा रामदेवरा एवं आस पास के धार्मिक स्थलों पर दर्शनार्थ यात्रा की जाती है। साथ ही इस गाड़ी से सेंकड़ों की संख्या में पर्यटक बीकानेर में भ्रमण के लिए आते हैं। जहां अभी पूरा भारत महामारी एवं लाॅकडाउन के कारण पर्यटन के क्षेत्रों में पिछड़ रहा है ऐसे समय में इस गाड़ी को बंद कर देने से बीकानेर के पर्यटन पर भी बुरा असर पडेगा और बीकानेर आर्थिक मामले में पिछड़ जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *