बीकानेर में फिर कोरोना पाॅजीटिव आए
बीकानेर। बीकानेर में दो और कोरोना पाॅजीटिव आए हैं। सीएमएचओ डाॅ बी एल मीणा ने बताया कि आज एक 42 तथा दूसरा 30 वर्षीय युवक कोरोना पाॅजीटिव आए हैं। इसी के साथ बीकानेर में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 200 तक पहुंच गया है। इन मरीजों में से एक मरीज हंसा गेस्ट हाउस क्षेत्र तथा दूसरा चौपडा कटला क्षेत्र का रहने वाला है।
Report 2 positive
A -42yr M
B-30yr M