BikanerBusiness

बीकानेर कोलकोता एक्सप्रेस के लिए आगे आए कारोबारी संगठन

बीकानेर। बीकानेर से कोलकोता ट्रेन को प्रतिदिन चलाने की बजाय सप्ताह में दो दिन चलाने की तैयारी की जानकारी मिलने के बाद से यहां के कारोबारी संगठन अलर्ट हो गए हैं। इन संगठनों ने अब इस ट्रेन को दो दिन के बजाय नियमित चलाने को लेकर कमान थाम ली है। इस संबंध में बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के खजांची मार्केट स्थित कार्यालय में सोमवार को एक बैठक रखी गई। बैठक में अधिवक्ता आर के दास गुप्ता के नेतृत्व में ट्रेन को लेकर चलाए जा रहे आन्दोलन के समर्थन में सहयोग देने का निर्णय लिया गया। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी व सचिव वीरेन्द्र किराडू ने बताया कि बीकानेर कोलकाता एक्सप्रेस के नियमित नहीं चलने से न केवल आमजन को बल्कि बीकानेर के व्यापार जगत को भारी नुकसान होगा। जो बीकानेर का कारोबारी सहन नहीं करेगा। इसके लिए सभी संगठन एकजुट होकर बीकानेर के हित में पूरजोर ढंग से आवाज उठाएंगे। राठी व किराडू ने बताया कि बैठक में बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के महावीर पुरोहित, जैन मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष के के मेहता, बीकानेर फायर वक्र्स एसोसिएशन के अध्यक्ष लूणकरन सेठिया, यात्री सेवा समिति के रामकिशोर रावत व डाॅ एस एन हर्ष तथा दाल मिल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरसिंह दास मीमाणी ने आन्दोलन को समर्थन देने का आह्वान किया है। गौरतलब है कि नियमित रूप से चल रही गाड़ी संख्या 22308/22307 बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर को सप्ताह में दो दिन चलाने की तैयारियां चल रही हैं। यदि इस गाड़ी के फेरे कम किए गए तो बीकानेर की फूड इंडस्ट्रीज को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। कारोबारियों की मानें तो बीकानेर में लघु उद्योग में भुजिया, बड़ी, पापड़, आचार, मसाले, सूखी सब्जियां, आयुर्वेदिक दवाइयां, सूती साड़ियां, साफे आदि वस्तुओं के कारोबार को समय पर माल नहीं पहुंचाने पर बड़ा नुकसान होगा। इसके चलते बीकानेर व्यापारियों एवं उद्यमियों में भारी रोष व्याप्त हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *