द्वितीय व तृतीय श्रेणी शिक्षकों के निरस्त किए जाएं अस्थाई स्थानांतरण
बीकानेर। राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ लोकतान्त्रिक के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी शर्मा ने आज संस्कृत शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग को पत्र लिखकर 10 फरवरी 2020 को द्वितीय व तृतीय श्रेणी शिक्षकों के किए गए अस्थाई स्थानांतरणों को निरस्त करने की मांग की। शर्मा ने 10 फरवरी के विभागीय आदेश का हवाला देते हुए बताया कि विभाग द्वारा कतिपय शिक्षकों के स्थानान्तरण दूरस्थ जिलों मे कर दिये गये थे उस स्थानान्तरण आदेश के अंतिम पृष्ठ के बिंदु संख्या -5 में यह वर्णित किया गया था कि सीधी भर्ती/ डीपीसी से शिक्षकों की सूची प्राप्त होते ही स्थानान्तरित शिक्षकों से विकल्प पत्र लेकर पुनः नजदीकी रिक्त स्थानों पर समायोजित किया जाएगा। चूंकि RPSC ने संस्कृत शिक्षा विभाग हेतु जारी की गई द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण करके चयनित शिक्षकों का परिणाम भी जारी कर दिया है। अब उन्हें विभाग द्वारा नियुक्ति दिया जाना ही शेष है तथा विज्ञान व गणित विषयों की डीपीसी का कार्य भी पूर्ण हो चुका है उनकी भी नियुक्ति प्रक्रिया ही शेष है।
इसलिए शर्मा ने मंत्री गर्ग से आग्रह किया है कि नवीन सीधी भर्ती एवं डीपीसी वाले शिक्षकों को नियुक्ति देने से पहले विकल्प पत्र भरवाकर स्थानान्तरित शिक्षकों को पुनः नजदीकी स्थान पर समायोजित करने की कार्यवाही करवाने का कष्ट करवाएं।