BikanerPolitics

इन कार्यकर्ताओं को भाजपा ने पार्टी से क्यों बाहर कर दिया

बीकानेर । बीकानेर गत निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के सामने चुनाव लड़ने और समझाईश के बाद भी नामांकन को वापस नही लेने को पार्टी नेतृत्व ने गंभीरता से लेते हुए निष्काषन आदेश जारी किया है । शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कल होटल वृंदावन में आयोजित समन्वय समिति की बैठक में भाजपा प्रदेश महामंत्री कैलाश मेघवाल के निर्देश पर आज पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त कार्यकर्ताओ का निष्काषन आदेश जारी किया गया है,निकाय चुनावों में निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले जामनलाल गजरा, श्रवण चौधरी, भगवती प्रसाद गोड़, भावना सत्ती, किशन चौधरी, नेमीचंद कुलड़िया को निष्काषित किया गया है जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा पार्टी में अनुशासन हीनता करने वालो को लेकर पार्टी  सख्त कदम उठाने में नही हिचकेगी।
मनीष सोनी
जिला प्रवक्ता, भाजपा बीकानेर(शहर)
9829291257

TID News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *