BikanerSociety

महात्मा ज्योतिबा फुले ब्रिगेड ने गलवान घाटी के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

बीकानेर। लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए महात्मा ज्योतिबाफुले ब्रिगेड बीकानेर के तत्वावधान में नाल रोड स्थित गोली वाले हनुमानजी मठ के पास एक श्रद्धांजली सभा रखी गई। सभा की अध्यक्षता बीकानेर नगर निगम के उप महापौर राजेन्द्र पंवार ने की। इस मौके पर
सर्वप्रथम गौ माता को 11 क्विंटल हरा चारा खिलाकर श्रद्धांजलि सभा रखी गई। जिसमें सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने चीन के उत्पादों को बहिष्कार करने की शपथ ली।

चीनी राष्ट्रपति का जलाया पुतला

सभा के पश्चात् चीन के राष्ट्रपति सी जिन पिंग का पुतला व चीन का झंडा जलाकर फुले ब्रिगेड ने अपना आक्रोश जताया। श्रद्धांजलि सभा में महात्मा ज्योतिबा फुले ब्रिगेड बीकानेर के अध्यक्ष भैरूदान तंवर, नवरतन खड़गावत, सुरेन्द्र खड़गावत, देवराज भाटी, राधे ,बीरबल गहलोत,सुनील गहलोत, मनोज सोलंकी, राजकुमार , राजीव गहलोत,आंनद भाटी, श्याम गहलोत,राहुल भाटी, नंद सोलंकी, भरत, विनय, मनोज पंवार,एवं सरिता पंवार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *