ईसीबी : आधे घंटे के योग से प्राप्त कर सकते हैं मानसिक संतुष्टि एवं एकाग्रता- डाॅ धर्मेन्द्र
देश से 350 लोगों की रही भागीदारी
बीकानेर। अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर की राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में देशभर से 350 लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता डॉ धर्मेंद्र सिंह (राज्य संपर्क अधिकारी,राजस्थान सरकार) ने बताया कि हम पूरे दिन के 24 घंटे में मात्र एक आधा घंटे का समय देकर जीवन की सबसे बहुमूल्य शारीरिक, मानसिक संतुष्टि एवं एकाग्रता प्राप्त कर सकते हैं। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ जयप्रकाश भामू ने बताया कि इस तरह की गतिविधियों का छात्रों के जीवन में बहुत बड़ा योगदान है। यह युवा शक्ति ही देश को आगे सफलता दिलाएगी। अमृता घोष (एम.एन. चिकित्सालय) ने बताया कि योग हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण भाग है।
सुखद जीवन की चाबी है योग
चंद्रानी अवेलिया ( महिला पतंजलि योग समिति ) ने बताया कि योग एक ऐसी चाबी है जिससे जीवन सुखद बनता है।
डॉ. ओपी जाखड़ (TEQIP समन्वयक)ने छात्रों को योग के लिए प्रेरित किया । डॉ मनोज कुरी (रजिस्ट्रार, ईसीबी) ने छात्रों का मनोबल बढ़ाया । रा.से.यो.के कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रवीण पुरोहित के अनुसार आज का युवा योग के प्रति सचेत हैं। रा.से.यो. के सचिव निहाल मेनारिया ने बताया कि आज का युवा किसी भी परिस्थितियों का सामना करने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से पूर्णतया तैयार है । कार्यक्रम का ऑनलाइन संचालन महाविद्यालय की रा.से.यो. इकाई के स्वयंसेवक कुनाल, प्रांजल,अजय राज, हितेश तथा मनीष द्वारा किया गया। इकाई द्वारा सभी प्रतियां प्रतिभागियों को ईमेल के माध्यम से प्रतियोगिता प्रमाण पत्र भेजे हैं।