आज है सबसे लंबा दिन और सूर्य ग्रहण, छोटी होगी रात-साया भी नहीं होगा साथ
बीकानेर। प्रायः सुनने में आता है कि सूरज अस्त मजदूर मस्त, लेकिन आज मजदूर देरी से मस्त होगा क्योंकि सूरज आज देरी से अस्त होगा। आज धरती पर सबसे लंबा दिन होता है। जी हां 21 जून सबसे बड़ा दिन है। इस दिन सूर्य की किरणें कर्क रेखा पर लंबवत पड़ती है। इसके चलते उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे बड़ा दिन होता है अर्थात उत्तरी गोलार्द्ध सूर्य की तरफ पूरी तरह से झुका या यह भी कह सकते हैं कि 23. 4 अक्षांश पर झुका हुआ रहता है। आज दोपहर में एक समय ऐसा भी आएगा जब सूर्य कर्क रेखा के ठीक ऊपर आ जाएगा तब परछाई भी नहीं दिखेगी यानी साया भी हमारे साथ नहीं होगा। एक और रोचक बात यह है कि आज दिन की अवधि 13 घंटे और 45 मिनट के होगी जबकि रात 10 घंटे और 35 मिनट की रहेगी। यानी सबसे बड़ा दिन और सबसे छोटी आज ही होगी।
आज की दूसरी सबसे बड़ी घटना यह है कि इस वर्ष 2020 का पहला सूर्य ग्रहण आज होगा। मिथुन राशि में लगने वाला यह खंडग्रास सूर्यग्रहण कंकणाकार और वलयाकार होगा यानी अंगूठी की तरह नजर आएगा। बीकानेर में 10 बजकर 10 मिनट पर ग्रहण लगेगा और 1 बजकर 40 मिनट तक रहेगा। इसकी अवधि लगभग 3:30 घंटे की होगी। इस घटना को सीधे नंगी आँखों से न देखें अन्यथा आंखों को नुकसान पहुंच सकता है।