BikanerBusiness

बीकानेर के साथ फिर सौतेला व्यवहार, बीकानेर हावड़ा रोजाना के बजाय 2 दिन चलाने की तैयारी

गाड़ी संख्या 22308/22307 को बीकानेर से प्रतिदिन की जगह 2 दिन चलाने की हो रही है तैयारी
बीकानेर। आज बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, जेडआरयूसीसी सदस्य नरेश मित्तल, डीआरयूसीसी सदस्य अनंतवीर जैन, कमल कल्ला व रवि पुरोहित ने केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल व केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को ई मेल द्वारा गाड़ी संख्या 22308/22307 को बीकानेर से प्रतिदिन चलाने बाबत पत्र भिजवाया | पत्र में बताया गया कि विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार रेल्वे 01 अक्टूबर 2020 से गाड़ी संख्या 22308/22307 बीकानेर-हावड़ा को सप्ताह में 2 दिन बीकानेर से हावड़ा के लिए व सप्ताह में 5 दिन जोधपुर से हावड़ा के लिए प्रतिदिन चला करेगी। इस गाड़ी को एलएचबी (LHB) कोच के रैक में परिवर्तित किया जा रहा है और यदि किसी गाड़ी को एलएचबी (LHB) कोच द्वारा चलाया जाता है तो यह गाड़ी टुकड़ों में नहीं चल पाएगी यानि जिस तरह यह गाड़ी बीकानेर से चलती है और मेड़ता में जोधपुर से आने वाले बाकी के डिब्बे जुड़ते हैं और एलएचबी(LHB) कोच श्रेणी में आने के पश्चात यह गाड़ी पूरी चलेगी। इसके कारण बीकानेर के नागरिकों को हावड़ा के लिए प्रतिदिन रेल सेवा उपलब्ध नहीं होगी।

बीकानेर की लाइफ लाइन है यह गाड़ी

बीकानेर की लाइफ लाइन अति महत्त्वपूर्ण गाड़ी सप्ताह में 2 दिन चलने से न केवल व्यापार उद्योग जगत बल्कि आम नागरिकों को भी अत्याधिक असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा। स्लीपर व साधारण श्रेणी के डिब्बों में यात्रा करने के लिए आम साधारण यात्री को बीकानेर से हावड़ा के लिए सप्ताह में मात्र 2 दिन ही यह सुविधा मिल सकेगी जबकि आपके ध्यानार्थ यह उल्लेखित किया जाता है कि यह गाड़ी बीकानेर की जनता को लम्बे समय तक आंदोलन करने के पश्चात मिली थी। यह एक बहुत ही लोकप्रिय गाड़ी है तथा श्रद्धालूओं को वृन्दावन व प्रयागराज जाने में भी असुविधा होगी। इस प्रकार बीकानेर से कलकत्ता के लिए प्रतिदिन चलने वाली कोई सीधी ट्रेन नहीं बचेगी। वर्तमान में चलाई गई दुरन्तो एसी एक्सप्रेस गाड़ी आम रेल यात्रियों की पहुंच से दूर है। गाड़ी संख्या 22308/22307 बीकानेर-हावड़ा जो कि मध्यम एवं निम्न वर्ग के यात्रियों की पहुंच में है और बीकानेर से यह गाड़ी पूरी खचाखच भरी रहती है। ज्ञातव्य रहे कि इस गाड़ी का संचालन पूर्वी रेलवे द्वारा किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *