ममता इंडस्ट्रीज ने प्रदेशभर के पुलिस विभाग को निशुल्क उपलब्ध कराए मास्क
जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया बीकानेर के लिए गौरवपूर्ण कार्य
बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि हमारी सदस्य इकाई ममता इंडस्ट्रीज नापासर द्वारा पुलिस विभाग को निशुल्क मास्क उपलब्ध करवाए गए। इसी कड़ी में ममता इंडस्ट्रीज के मनमोहन मोहता ने पुलिस मुख्यालय जयपुर के प्लानिंग एंड मोर्डनाइजेशन के महानिदेशक उत्कल रंजन साहू के निर्देशानुसार 1 लाख मास्क पूरे राजस्थान के पुलिस विभाग को निशुल्क बांटने के लक्ष्य को पूर्ण करने की जानकारी प्रदान की। जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा ने बताया कि कोरोना महामारी के समय पूरे बीकानेर जिले के उद्यमियों ने इस महामारी से बचाव के लिए बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और इसी क्रम में ममता इंडस्ट्रीज द्वारा पूरे राजस्थान के पुलिस विभाग को 1 लाख मास्क का निशुल्क वितरण बीकानेर के लिए गौरव की बात है। ममता इंडस्ट्रीज के सत्यनारायण मोहता ने बताया कि यह मास्क धुलाई करके वापस काम में लिया जा सकता है। इस मास्क में धूलकण और द्रव्य की बूंदे टिकती नहीं है।