बकाया मंडी शुल्क माफ़ी योजना की तिथि 30 सितम्बर तक बढ़ाई जाए
बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के सचिव वीरेंद्र किराडू एवं बीकानेर दाल मिल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरसिंहदास मिमाणी ने निदेशक कृषि विपणन जयपुर ताराचंद मीणा को कृषि प्रसंस्करण प्रयोजनार्थ राज्य के बाहर से आयातित कृषि जिंसों व चीनी पर “बकाया मंडी शुल्क माफ़ी योजना” की तिथि 30 जून 2020 से तीन माह बढाकर 30 सितम्बर तक करने को लेकर ई मेल से पत्र भिजवाया है। पत्र में बताया गया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार जारी “बकाया मंडी शुल्क माफ़ी योजना” की अंतिम तिथि 30 जून 2020 रखी गई है जो व्यापारी / उद्यमी के लिए काफी कम है। क्योंकि इस वक्त राज्य की कृषि आधारित उद्योग भयंकर मंदी की मार से जूझ रहे हैं और वर्तमान में पूरे देश में कोरोना वायरस के कारण ट्रेड एवं इंडस्ट्री उद्योगों पर कोढ़ में खाज का काम कर रही है और इससे अधिकतर कृषि आधारित उद्योग बंद होने के कगार पर आ गए हैं।
महामारी व मंदी की मार से उद्योगों पर लटक रही है तलवार
उन्होंने पत्र में बताया कि कोरोना की जटिल समस्या के कारण अधिकतर कर्मचारी भी अनुपस्थित रहते हैं जिससे इस विषय के लिए आवेदन किया जाना संभव नहीं है। ऐसे समय में राज्य सरकार द्वारा अल्प समय देते हुए ऐसी योजना को जारी कर पूर्व में मंदी की मार झेल रहे उद्योगों के अस्तित्व पर तलवार लटका दी है। देश में फ़ैल रहे कोरोना वायरस के दंश एवं उद्योगों में आई भारी मंदी को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा जारी “बकाया मंडी शुल्क माफ़ी योजना” की अंतिम तिथि 30 जून से तीन माह बढ़ाकर 30 सितम्बर तक के लिए बढ़ाया जाए।