बीकानेर में शाम को एक और कोरोना पाॅजीटिव, एक ही दिन में कुल 8 मरीज आए
बीकानेर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि अभी-अभी एक और पॉजिटिव सामने आया है। मीणा ने बताया कि यह पॉजिटिव कसाईयों की बारी क्षेत्र का निवासी है। इससे पहले कोरोना से जिले में एक ओर मौत हो गई। रामपुरिया कॉलेज के पास का रहने वाला था। युवक को देर रात पीबीएम में भर्ती करवाया गया। जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस युवक के कोरोना का सैंपल लिया गया। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
वहीं आज दोपहर 6 कोरोना पॉजिटिव आए चुके हैं। इनमें से दो कैंसर अस्पताल के कर्मचारी हैं, जिनमें एक कोटगेट क्षेत्र का है तथा दूसरा फराशों की मस्जिद के पास का युवक है। वहीं छत्तरगढ़ से एक चौदह वर्षीय बालिका पॉजिटिव पाई गई है। बापू कॉलोनी का 34 वर्षीय युवक भी संक्रमित है, यह मंडावा से लौटा था। वहीं पांचवां पॉजिटिव व्यापारियन के मौहल्ले का व्यक्ति हैं। छठे पॉजिटिव की डिटेल आनी शेष है। इस प्रकार बीकानेर जिले में आज एक ही दिन में कुल 8 कोरोना पाॅजीटिव आ चुके हैं। इसके साथ ही बीकानेर जिले का कोरोना पाॅजीटिव आंकड़ा 146 तक पहुंच गया है।