भावना ने बनाई बगैर टच स्क्रीन वाली इको फ्रेंडली ‘कोविड की चेन’
बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर अभियान से प्रेरित होकर शहर की गजनेर रोड निवासी भावना गुलाटी ने स्टे सेफ कोविड-19 के तहत एनवायर्नमेंटल एवं इको फ्रेंडली वुडन प्रोडक्ट ‘कोविड की चेन’ उत्पाद लॉन्च किया है। यह ‘कोविड की चेन’ वर्तमान परिपेक्ष में कहीं भी बगैर छुए उपयोग में ली जा सकेगी। भावना ने बताया कि कार के दरवाजे खोलने हो, एटीएम यूज़ करना हो, स्विच बोर्ड अथवा लिफ्ट इत्यादि में इस कोविड की को बतौर सुरक्षात्मक उपयोग किया जा सकेगा। इसके निर्माण के लिए उन्होंने जीआर 8 बंच ऑनलाइन के द्वारा लेजर मशीन कटिंग स्थापित की है। भावना के मुताबिक एनवायर्नमेंटल अर्थात पेड़ों की डस्ट (बुरादे) से इसका निर्माण कर विभिन्न प्रकार की डिजाइन में उपलब्ध कराया जा रहा है। भावना ने कहा कि पर्यावरणीय सुरक्षा के मद्देनजर प्लास्टिक व पीवीसी की बजाय यह इको फ्रेंडली उत्पाद भविष्य को देखते हुए ही जीआर 8 बंच ऑनलाइन द्वारा बनाया गया है।