BikanerBusiness

एक नाम के कारोबारी संगठन के अध्यक्ष दो और खाता एक, मगर झगड़े अनेक

0
(0)

बीकानेर। बीकानेर का एक प्रमुख कारोबारी संगठन बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस संगठन के एक अध्यक्ष जुगल राठी व दूसरे अध्यक्ष रघुराजसिंह राठौड़ बताए जा रहे हैं, लेकिन दोनों का खाता एक ही है। पिछले दिनों राठौड़ की कार्यकारिणी ने उनके ही खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर उन्हें हटाने का ऐलान कर दिया था। बाद में राठौड़ ने अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी थीं। यह विवाद थमा ही नहीं कि एक बार फिर से संगठन के बैंक खाते के संचालन को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। इस बार जुगल राठी की अध्यक्षता वाले संगठन से सम्बद्ध एक संगठन ने मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक (पूर्व में ऑरियन्टल बैंक ऑफ काॅमर्स) की माॅर्डन मार्केट शाखा को राठौड़ के संगठन पर फर्जीवाड़े की आशंका जताते हुए संगठन के खाते के संचालन पर रोकने की गुहार लगाई है। बीकानेर फायर वर्क्स एसोसिएशन ने माॅडर्न मार्केट स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पूर्व में ऑरियन्टल बैंक ऑफ काॅमर्स) के प्रबंधक को ज्ञापन सौंप कर बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के फर्जी दस्तावेज तैयार करके खाते के संचालन को रोकने की मांग की है। बीकानेर फायर वर्क्स एसोसिएशन के सचिव वीरेन्द्र किराडू ने प्रबंधक को बताया कि बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के नाम से पंजाब नेशनल बैंक (पूर्व में ऑरियन्टल बैंक ऑफ काॅमर्स) में खाता संख्या 822011002947 संचालित हो रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में व्यापार उद्योग मण्डल का न्यायालय में विवाद चल रहा है, जिसमें अपर जिला न्यायाधीश संख्या 3 बीकानेर ने प्रतिपक्षगण को 10 नवम्बर 2016 को एक फैसले में पाबंद किया हुआ है। फैसले में बताया गया है कि बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की चल-अचल सम्पत्ति का इस्तेमाल नहीं करेंगें और ना ही चल-अचल सम्पत्तियों का हस्तान्तरण कर सकते हैं।

ज्ञापन में किराडू ने बताया कि उक्त खाते का संचालन बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के तथाकथित अध्यक्ष रघुराज सिंह व अन्य लोग संचालन कर रहे थे। हाल ही में सचिव जयदेव शर्मा व रवि पुरोहित, विष्णु पुरी, घनश्याम लखाणी और राजीव शर्मा द्वारा अध्यक्ष रघुराज सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया है। किराडू ने बताया कि हमें जानकारी मिली है कि संगठन के तथाकथित अध्यक्ष रघुराजसिंह राठौड़ ने मक्खन लाल अग्रवाल के इशारे पर संगठन फिर से इस खाते के संचालन हेतु पंजाब नेशनल बैंक (पूर्व में ऑरियन्टल बैंक ऑफ काॅमर्स) की माॅडर्न मार्केट शाखा से नए पदाधिकारियों के नाम देकर बैंक ने संचालन के लिए नाम बदल दिए। किराडू ने बताया कि इस संबंध में पूर्व में 20 सितम्बर 2018 को हमने पत्र देकर सूचित किया था। इसके बावजूद इस खाते के संचालन पर रोक नहीं लगाई गई थी। किराडू ने यह भी याद दिलाया कि बैंक की माॅडर्न मार्केट शाखा पर न्यायालय के फैसले की अवमानना का मुकदमा भी चल रहा है। सचिव किराडू ने आरोप लगाया कि बार-बार ऐसी हरकतों से यह साबित होता है कि ये तथाकथित लोग बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के इस खाते में जमा राशि का दुरुपयोग करने और खुर्दपुर्द करने की मंशा रखते है। इस पर सचिव किराडू ने आज ज्ञापन देकर शाखा प्रबंधक को फिर से आग्रह किया है कि बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के नाम से बैक की माॅडर्न मार्केट शाखा में जो खाता है उसका संचालन तत्काल प्रभाव से बन्द किया जाए। यदि खातें का संचालन बंद नहीं किया गया तो यह माना जाएगा कि बैंक की माॅर्डन मार्केट शाखा भी इन मुल्जिमानों के षडयंत्र में शामिल है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply