AdministrationBikanerRajasthan

अब सामान्य मरीजों के परिजनों को कोरोना जांच रिपोर्ट का नहीं करना पड़ेगा लम्बा इंतजार, दो घंटे में मिल जाएगी कोरोना रिपोर्ट

बीकानेर, 16 जून। सरदार पटेल मेडिकल काॅलेज से सबद्ध पीबीएम अस्पताल में कोरोना जांच के चलते अब सामान्य मरीजों के परिजनों को कोरोना जांच रिपोर्ट के लिए लम्बा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। ऊर्जा एवं जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ बी डी कल्ला ने बताया कि कोरोना मरीजों के अतिरिक्त अन्य बीमारी से किसी रोगी की मृत्यु पर दो घंटे में ही कोरोना जांच की रिपोर्ट दे दी जाएगी। इसके लिए अस्पताल में एक नई मशीन पृथक मंगवाई गई है जो अगले दो दिनों में काम करना प्रारम्भ कर देगी। यह मशीन एक्सक्लूसिवली कोरोना के अतिरिक्त होने वाली मृत्यु की कोरोना सैंपल की जांच करने का काम करेगी।

डाॅ कल्ला ने बताया कि कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए पीबीएम अस्पताल में होने वाली प्रत्येक मृत्यु के पश्चात कोरोना जांच के लिए सैम्पल लेकर जांच करने की व्यवस्था की गई है। लेकिन इस प्रक्रिया में लगने वाले समय के चलते लोगों को परेशानी हो रही थी। इसके मद्देनजर संवेदनशीलता रखते हुए अब यह नई व्यवस्था की गई है।  इसके लिए आवश्यक उपकरण अगले दो दिन में उपलब्ध करवा दिये जाएंगे और जांच प्रारम्भ कर दी जाएगी। सी बी नाट मशीन के जरिए दो घंटे में चार सैंपल जांचे जा सकेंगे।
डाॅ कल्ला ने बताया कि पीबीएम अस्पताल अधीक्षक और प्रचार्य सरदार पटेल मेडिकल काॅलेज को निर्देश दिए गए हैं कि मरीजों को अस्पताल में भर्ती करते समय ही कोरोना सैंपल ले लिया जाए। उन्होंने बताया कि गत दिनों कुछ व्यक्तियों की मृत्यु पर उनके परिजनों द्वारा इस सम्बंध में दूरभाष पर आग्रह किया गया था कोरोना रिपोर्ट देर से आने के कारण अंतिम संस्कार देर से होने पर कई सामाजिक परेशानियां आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *