BikanerSociety

अनिल माथुर को दी जोन चेयरमैन की जिम्मेदारी

बीकानेर। लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रांत 3233 ई-1 के नवनिर्वाचित प्रांतपाल लॉयन आलोक अग्रवाल की ओर से वर्ष 2020-21 के जोन चेयरमैन पद पर नियुक्त किए गए लायंस क्लब बीकानेर के वरिष्ठ मेंबर एमजेएफ लॉयन अनिल माथुर को रविवार को लायंस क्लब बीकानेर के सदस्यों ने स्वागत किया।

इस मौके पर क्लब संरक्षक लॉयन रामदेव राठी ने कहा यह बहुत अच्छा अवसर है कि लाॅयन अनिल माथुर को प्रांतपाल व चीफ कैबिनेट एडवाइजर पीडीजी सुमेर जैन ने जोन चेयरमैन की जिम्मेदारी सौंपी है। जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है उसका पूर्ण कर्तव्य व निष्ठा से निर्वहन करते हुए सभी क्लबों को एक साथ लेकर शहर में सेवा कार्य दुगनी रफ़्तार से करने का प्रयास करेंगे।

इस मौके पर क्लब अध्यक्ष लाॅयन अशोक बंसल, सचिव लाॅयन सीमा माथुर कोषाध्यक्ष लाॅयन मनोज तिवारी ने अनिल माथुर का अभिनंदन किया। लाॅयन बाबूलाल सांखला, लॉयन गोपी किशन पेड़ीवाल, लाॅयन राकेश जाजू, लाॅयन गिरिराज सिंगि, राजेश मिड्ढा, लाॅयन लालचंद भाटी, लायन मनीष गंगल, लाॅयन बलदेव मूंदड़ा, लॉयन श्री रतन मोहता, लाॅयन ऊषा बंसल व लाॅयन सुनील रामावत आदि ने माला पहनाकर आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *