BikanerBusiness

जिला उद्योग संघ अध्यक्ष ने पौधारोपण कर मनाया जन्मदिन

बीकानेर। आज बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया ने अपना जन्मदिन भीमसेन चौधरी पार्क में पौधारोपण कर मनाया। साथ ही बीकानेर जिले के प्रशासनिक व्यापारिक व औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों ने अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया को शुभकामनाएं प्रेषित की । सुंदरलाल डागा चैरिटेबल ट्रस्ट के मूलचंद डागा ने पचीसिया के जन्मदिन पर श्रीजी धूमावती चैरिटेबल ट्रस्ट की नौ माताओं को आजीवन त्रैमासिक वित्तीय सहायता प्रदान करने का संकल्प लिया । उद्योग संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने पचीसिया का जन्मदिन केक कटवा कर मनाया और पचीसिया द्वारा व्यापारी व उद्यमी गणों के लिए इसी तरह तत्पर रहकर समस्या समाधान हेतु कार्य करते रहने का आशीर्वाद दिया । इस अवसर पर जुगराज दफ्तरी, केदार चंद अग्रवाल, विनोद गोयल, मोहम्मद सलीम सोढा, प्रकाश ओझा, पंडित जयदेव शर्मा, विष्णुपुरी, वीरेंद्र किराडू, निर्मल पारख, राजाराम सारड़ा, नरेश मित्तल, रवि पुरोहित, भंवरलाल चांडक, जगदीश चौधरी, अरुण झंवर, ओम प्रकाश मोदी, दिलीप रंगा, हरिकिशन गहलोत, पारस डागा, अशोक गहलोत, श्रीधर शर्मा, किशनलाल बोथरा, अजय मिश्रा, किशन मूंधडा, कमल राठी, मनोज चौधरी, जयदीप सिंह जावा आदि प्रमुख कारोबारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *