BikanerBusiness

केक काटकर मनाई रौनक रॉयल एनफील्ड ने पहली वर्षगांठ

बीकानेर। नोखा रोड स्थित रौनक रॉयल एनफील्ड की आज प्रथम वर्षगांठ सादगीपूर्ण तरीक़े से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत फर्म के डायरेक्टर जुगल राठी, गंगाशहर थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज, जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया, भाजपा महामंत्री मोहन सुराणा व बजरंग दल के संयोजक दुर्गा सिंह ने संयुक्त रूप से केक काटकर की।
इस अवसर पर फाइनेन्स जगत से सभी बैंकों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। साथ ही एलजी शो रूम के संचालक गौरव शर्मा, रोगनिदान सेवा ट्रस्ट से भतमाल पेड़ीवाल, बृजमोहन रामावत, दिनेश राठी आदि ने शिरकत की। आगन्तुकों का स्वागत मुकेश मोदी ने किया। शो रूम के समस्त स्टाफ को इस वर्ष भी अपने ग्राहकों बेहतरीन सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए रौनक राठी ने मार्गर्दशन किया। वहीं सेल्स मैनेजर राजेन्द्र पंवार ने वर्तमान में 6000 की रिवार्ड स्कीम की जानकारी दी। शो रूम के प्रबन्धक पंकज पारीक ने प्रथम वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में सर्विस में सभी ग्राहकों को आगामी 20 जून तक 20% तक लेबर में छूट की घोषणा की। अंत में निदेशक जुगल राठी ने टीम रोनक राॅयल एनफील्ड को बधाई दी और भविष्य में और मेहनत व लगन से कार्य करने की प्रेरणा दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *