बिना कोरोना केस के 100 से ज्यादा दिनों से कर्फ्यू झेल रहा कोचरों का चौक
बीकानेर। लाॅक डाउन के दौरान जनता के सामने तकलीफ और परेशानियों के अंबार लगे हैं। लेकिन बीकानेर जिला प्रशासन निष्ठुर बना हुआ है। कोचरो के चौक में कर्फ्यू लगे 100 से ज्यादा दिन बीत चुके हैं। पूरे कोचर चौक निवासियों की जांच हो चुकी है एक भी पॉजिटिव नहीं पाया गया। बावजूद इसके कोचरो के चौक आने जाने के मुख्य रास्ते बलिया लगाकर बंद किए हुए हैं। वंदेमातरम मंच के राष्ट्रीय संयोजक विजय कोचर ने बताया कि क्षेत्रवासियों को भयंकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में 10 जून को वंदे मातरम मंच टीम द्वारा जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया। विजय कोचर के नेतृत्व में पूर्व पार्षद राजेंद्र सोनी ललित कोचर मुकेश जोशी दीपक महेश्वरी आदि ने जिला कलक्टर को बताया कि हमारे चौक में अब तक एक भी पॉजिटिव नहीं हुआ। कोचरों के चौक में एक सामान्य मौत हुई थी उसमें भी उनके रिश्तेदारों को आने जाने के लिए एक से डेढ़ किलोमीटर एक्स्ट्रा घूम कर जाना पड़ा। टीम ने कलक्टर से आग्रह किया कि कोचरों के चौक से डागा सेठिया चौक, कोचरों के चौक से बेगानी चौक और कोचरों के चौक से जेल रोड तक के रास्ते खुलवा दीजिए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
निकटवर्ती क्षेत्र में केस नहीं फिर भी
विजय कोचर ने बताया कि ऐसा लगता है बीकानेर में जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संस्थाओं की कोई बात ना मानने का प्रशासन ने फैसला कर लिया है। आज हमने एडीएम सिटी सुनीता चौधरी सीएमएचओ बी एल मीणा कोतवाली क्षेत्र के मजिस्ट्रेट कन्हैयालाल सोनगरा कोतवाली थाना अधिकारी नवनीत सिंह सबसे मैंने स्वयं और पूर्व पार्षद राजेंद्र सोनी ने बातचीत की तथा बताया कि खाद्य सुरक्षा के तहत लोगों को खाद्य सामग्री मिलने वाली है और सारे रास्ते बंद हैं। उन्होंने बताया कि कोचरों के चौक में तो छोड़िए आसपास के क्षेत्र में भी काफी समय से कोई पॉजिटिव नहीं आने के बावजूद रास्ता बंद करके प्रशासन जनता से कानून पर विश्वास खत्म कर रहा है जो हम नहीं चाहते।
प्रशासन को दी चेतावनी
विजय कोचर ने बताया कि दोबारा प्रशासन को आगाह किया जाता है कि कोचरों के चौक से आसपास से आने और जाने वाले रास्ते तुरंत खोले जाएं। अगर जनता ने कानून अपने हाथ में ले लिया तो उसके परिणाम बहुत बुरे होंगे। वास्तविक शांति प्रिय लोगों की शांति कायम रखी जाएं।