अब घर के नजदीक मिलेगा रोजगार, श्रमिकों को रोजगार से जोड़ने का ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म तैयार
बीकानेर। जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा द्वारा प्राप्त पत्र के आधार पर बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव विनोद गोयल ने बताया कि राजस्थान राज्य के निवासियों तथा प्रवासियों को घर के नजदीक रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु तथा विभिन्न व्यावसायिक गतिविधियों के लिए अपेक्षित योग्य कार्मिकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा राज कौशल योजना पोर्टल का ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म तैयार किया गया है। राज्य सरकार का उद्देश्य योजना के माध्यम से रोजगार प्रदान करना, कोरोना आपदा के समय बेरोजगारों को रोजगार के अवसर तथा उद्योगों एम अन्य नियोजनों को एक ही स्रोत से सरलतापूर्वक बिना समय गंवाएं श्रम की आपूर्ति सुनिश्चित करना है। इस योजना के अंतर्गत कोई भी श्रमिक यदि घर के नजदीक रोजगार चाहता है तो उसे इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। श्रमिक अपनी स्वयं की एसएसओ आईडी से अथवा ईमित्र के माध्यम से इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। इसी प्रकार किसी औद्योगिक संस्थान या नियोक्ता को भी श्रमिकों की आवश्यकता है तो इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। यह योजना राज्य के उद्योगों तथा श्रमिकों के मध्य एक सेतु साबित होगी।