… तो कोरोना के चिथड़े चिथड़े उड़ जाएंगे
बीकानेर। कोरोना वायरस ने दुनियाभर में तबाही मचाई हुई है। इससे बचना इंसानों के सामने बड़ी चुनौती है। बचाव को लेकर चार बातें प्रमुख रूप से सामने आ रही है। वह है सोशियल डिस्टेंसिंग, मुंह पर मास्क लगाना, सेनेटाइजेशन और साबुन से हाथ धोना। घर से बाहर निकलने से पहले और घर लौटने पर हाथ धोने से कोरोना से बचा जा सकता है। शिक्षाविद् डी पी जोशी कहते हैं कि कोरोना एक सजीव और निर्जीव के बीच सेतु का कार्य करता है। यह आरएनए है। यह निर्जीव वस्तु के संपर्क में आने पर निर्जीव और सजीव के संपर्क में आने पर सजीव बन जाता है। यह एक प्रकार का लिपिड प्रोटीन है। लिपिड यानी वसा या चिकनाई होती है। जोशी बताते हैं कि जब हम साबुन से हाथ धोते हैं तो साबुन और लिपिड के बाॅन्ड यानी बंध बन जाता है और जब हम रगड़ कर हाथ धोते हैं तो साबुन इस लिपिड को बाहर खींच कर कोरोना के चिथड़े चिथड़े उड़ा देती है और यह हमेशा के लिए मर जाता है। इसीलिए साबुन से हाथ धोने के लिए कहा जा रहा है। इसी प्रकार सेनेटाइजर का क्या रोल है जानने के लिए देखें पूरा वीडियो। साथ ही जाने कोरोना हमारे इम्यून सिस्टम को कैसे कन्फ्यूज कर पूरी बाॅडी को हाइजैक कर लेता है। देखें वीडियो