कोरोना ने बदल दिया रैली का अंदाज भाजपा करेगी बीकानेर में दो वर्चुअल रैली
बीकानेर। कोरोना वायरस ने दुनियाभर में लोगों को अपनी कार्य शैली में बदलाव लाने को विवश कर दिया है। खासकर राजनीतिक दलों को जो बड़ी बड़ी रैलियां करने के अभ्यस्त हो चुके हैं। अब कोरोना काल में इन राजनीतिक दलों को रैली के अंदाज में भी बदलाव लाना पड़ रहा है। इस रैली की खास बात यह है कि इसमें ना तो सड़कों पर भारी भरकम भीड़ होगी और ना ही महंगी गाड़ियों का प्रदर्शन होगा। इस रैली का एक फायदा यह भी होगा की न तो सड़कों पर जाम लगेगा और ना ही प्रदूषण के हालात पैदा होंगे। भाजपा पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश एवम केंद्र द्वारा डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से कार्यकर्ताओ एवं आमजन को जोड़ते हुए वर्चुअल रैली का आयोजन करने जा रही है। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि बीकानेर शहर में पूर्व और पश्चिम विधानसभा की एक एक वर्चुअल रैली आयोजित की जा रही है जिसे प्रदेश के शीर्ष नेता संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि बीकानेर पश्चिम विधानसभा की रैली 16 जून को सायं 4 बजे रहेगी जबकि पूर्व विधानसभा की वर्चुअल रैली का आयोजन 18 जून मध्याह्न 12 बजे रहेगी। इसके लिए पार्टी ने डिजिटल व्यवस्था को पिछले एक माह में काफी अधिक बढ़ावा दिया है। कार्यकर्ता मोबाइल पर अपने फेसबुक, ट्विटर आदि के माध्यम से सीधे रॉकी से जुड़ सकेगा। इस निमित तैयारियों को शुरू किया गया है। जिले में 250 से अधिक व्हाट्सप्प ग्रुप बनाए गए है। उन्होंने आगे बताया कि बीकानेर पश्चिम विधासभा में समन्वय और तालमेल के लिये पश्चिम विधान सभा क्षेत्र के लिए जिला उपाध्यक्ष भानु व्यास और बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के लिए शहर जिला मंत्री अरुण जैन को रैली को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गई है।