बीकानेर में एक और कोरोना पाॅजीटिव
बीकानेर। बीकानेर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बीकानेर के गांव नापासर में एक 60 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। यह हरिराम मंदिर के पास का निवासी है। यह जानकारी सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा ने दी है। इसी के साथ बीकानेर में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 114 तक पहुंच गई है।

Report 1 positive in Napasar ,near Hari ram tempal (F ) 60 yr