BikanerRajasthanReligious

बीकानेर राज घराने की बहु पदमा कुमारी को पुत्रियों सिद्विकुमारी व महिमा कुमारी ने दी मुखाग्नि

बीकानेर। बीकानेर राज घराने की बहु पदमा कुमारी का मंगलवार को उनके पैतृक श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। दिवंगत पदमा कुमारी को उनकी पुत्रियों विधायक सिद्विकुमारी व महिमा कुमारी ने मुखाग्नि दी। इससे पहले बीएसएफ की ओर से पुष्प चक्र समर्पित किया गया और पदमा कुमारी को श्रद्वाजंलि दी गई। इस दौरान शहर प्रमुख लोगों का आना जाना चलता रहा। दिवंगत पदमा कुमारी के अंतिम संस्कार का कार्य ऐतिहासिक परम्परा के अनुसार सागर वाले पुरोहितों ने सम्पन्न करवाया।
अंतिम संस्कार में विधायक सुमित गोदारा, भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रतापसिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, भाजपा नेता एवं कारोबारी मोहन सुराणा, दीपक पारीक, अशोक बोबरवाल, पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा, यूआईटी के पूर्व चेयरमैन महावीर रांका, पूर्व छात्र नेता भगवान सिंह मेड़तिया, दुर्गासिंह शेखावत, प्रहलाद सिंह मार्शल, आनंद सिंह सोढ़ा आदि शामिल हुए।

इन्होंने जताया शोक

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पूर्व महाराजा (बीकानेर रियासत) स्व. श्री नरेंद्र सिंह जी की धर्मपत्नी एवं विधायक सिद्धि कुमारी जी की माताजी श्रीमती पद्माकुमारी जी के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है, शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति दें और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ.  बी. डी. कल्ला ने बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी की माताजी पदमा कुमारी जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
डॉ. कल्ला ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *