पीटीईटी आवेदन से वंचित अभ्यर्थियों को 20 जून तक अंतिम मौका
बीकानेर। सम्भाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय द्वारा आयोजित पीटीईटी परीक्षा मे बीएड (दो वर्षीय पाठ्यक्रम) एवं बीए बीएड/बीएससी बीएड (चार वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम) में कोरोना लाॅकडाउन की वजह से परीक्षा आवेदन पत्र भरने से वंचित अभ्यर्थियों को 20 जून तक एक और मौका दिया गया है। समन्वयक डाॅ. जी.पी.सिंह ने बताया कि ऐसे सभी अभ्यर्थी 20. जून तक पीटीईटी की अधिकृत वेबसाइट http://www.ptetdcb2020.com एवं www.ptetdcb2020.org पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पीटीईटी-2020 परीक्षा आयोजन की संभावित तिथि 16 अगस्त 2020 है।
डाॅ. सिंह ने बताया कि पीटीईटी -2019 में काउन्सलिंग के पश्चात् प्रवेश से वंचित रहे ऐसे अभ्यर्थी जिनको फीस रिफण्ड प्राप्त नहीं हुआ है अथवा प्राप्त चैक लाॅकडाउन के कारण अवधि पार हो गया अथवा वे बैंक में जमा नहीं करवा पाये, ऐसे सभी अभ्यर्थी अपने खाता संख्या की सम्पूर्ण विवरण खाता धारक का नाम, खाता संख्या, आईएफएससी कोड इत्यादि के साथ अपना प्रार्थना पत्र इस कार्यालय को डाक के माध्यम से अविलम्ब भिजवा सकते हैं ताकि उनका भुगतान किया जा सके। डाॅ. सिंह ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों के पास अवधिपार चैक है उन्हें मूल चैक साथ में भेजना होगा।