कमेटी के सुझाव के आधार पर धर्म स्थलों को खोलने का होगा निर्णय
बीकानेर। उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने बताया कि आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कोरोना महामारी के कारण आमजन के लिए बंद किए गए धार्मिक स्थलों को पुनः खोलने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी धर्मों के धर्म गुरूओं, संत-महंतों, धर्म स्थलों एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई। मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में चर्चा में आए सुझावों के आधार पर धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने का निर्णय लिया। यह कमेटी धार्मिक स्थलों की स्थिति, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनेटाइजेशन सहित अन्य हैल्थ प्रोटोकॉल के साथ संक्रमण से बचाव के विभिन्न उपायों पर विमर्श कर धर्म स्थलों को खोलने के संबंध में सुझाव देगी। कमेटी में पुलिस अधीक्षक और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ ही सभी धर्मों के धर्मगुरू, जिले के प्रमुख धार्मिक स्थलों के मुख्य महंत, ट्रस्टी एवं व्यवस्थापक सदस्य के रूप में शामिल होंगे।