BikanerBusiness

होटल कारोबार को नुकसान पर हुई चर्चा

बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ सभागार में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद सलीम सोढ़ा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। एसोसिएशन के सचिव डाॅ. प्रकाश ओझा ने सदस्यों को केन्द्र सरकार द्वारा होटलों के लिए जारी की गई एडवाइजरी के बारे में बताया। उन्होने बताया कि राज्य सरकार के आदेश की प्रतीक्षा के बाद पुनः होटल संचालन के लिए सभी तरह की कोविड-19 एडवाइजोरियों को जारी रखते हुए होटल संचालित किये जाये। डाॅ. ओझा ने लाॅकडाउन-1 से अनलाॅक डाउन तक बन्द पड़े होटलों के आर्थिक नुकसान की चर्चाओं से अवगत कराया।
जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारिका पचीसिया के साथ एक प्रतिनिधि मंडल, ऊर्जा मंत्री, राजस्थान सरकार बी.डी. कल्ला के उनके बीकानेर आगमन के दौरान मिला। मंत्री डाॅ. कल्ला को ज्ञापन देकर बताया कि होटल व्यवसाय को उद्योग का दर्जा प्राप्त है लेकिन अन्य उद्योगों की तरह विद्युत बिलों में मिलने वाले छूट के लाभ का फायदा हमें नही मिल रहा है। मंत्री डाॅ. कल्ला ने इस विषय पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात कर समस्या के निदान का आवश्वासन भी दिया।
बैठक दौरान एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से फोन द्वारा सम्पर्क कर सचिव डाॅ. ओझा से बातचीत भी कराई। केन्द्रीय मंत्री ने डाॅ. ओझा को विगत में एसोसिएशन द्वारा दिये गये ज्ञापन पर पूर्ण चर्चा कर एम.एस.एम.ई स्कीम के अन्तर्गत सर्विस सेक्टर को मिलने वाले लाभों के बारे में बताया। इस दौरान डाॅ. ओझा ने मंत्री को अभी तक किसी तरह की छूट अभी तक एम.एस.एम.ई स्कीम द्वारा होटल उद्योग को किसी भी तरह छूट ना मिलने की बात दोहराई। इसके जवाब में बताया कि वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर इस संबंध में शीघ्र ही एडवाइजरी जारी करेंगे।
बैठक के दौरान जिला उद्योग अध्यक्ष तथा होटल एसोसिएशन संरक्षक द्वारिका प्रसाद पचीसिया ने सदस्यों को अपने उद्बोधन में बताया कि आगामी समय होटल उद्यमियों के लिए गंभीर संकट का है। इसके लिए उद्यमियों को पूर्ण रूप से तैयार रहना होगा। पचीसिया ने बताया कि होटल व्यवसाय को पूर्ववत् स्थिति में नियमित संचालन हेतु कई महीनों का इन्तजार करना पड़ सकता है।
बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्यों राजस्थान पर्यटक स्वागत केन्द्र के अधिकारीगण पुष्पेन्द्र सिंह तथा पवन शर्मा ने भी सदस्यों को सम्बोधित कर बताया कि बीकानेर पर्यटन डाइरेक्ट्री में जिस किसी भी होटल का नाम अभी तक रजिस्टर्ड नहीं हुआ है वो होटल एसोसिएशन द्वार निवेदित पत्र के माध्यम से अपने प्रतिष्ठान का नाम जुड़वा सकता है। बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद सलीम सोढ़ा ने होटल उद्योग को राहत तथा अन्य समस्याओं हेतु किये गये प्रयासों की सराहना की। बैठक में संरक्षक इकबाल समेजा, मोहन लाल चांडक, प्रेमचन्द्र अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, सुदर्शन मरवीजा, मुकेश चांडक, मोंटू सोढ़ा, राकेश चलाना, करूण बंसल, आयुष सेइी, जयप्रकाश, आदिल सोढ़ा, प्रदीप गुप्ता, रजत गोयल, मो. अयूब, साजिद अली, प्रमोद तिवारी तथा मिस निशा चैधरी सहित कई अन्य सदस्य शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *