BikanerEducation

बीकानेर तकनीकी विवि: हमारी जीवन शैली का हिस्सा होना चाहिए पर्यावरण संरक्षण – कुलपति चारण

बीकानेर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय ने पर्यावरण जागरूकता के लिए ऑनलाइन प्रशनोतरी और चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफसर एच डी चारण ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण कोई एक दिन का काम नहीं है। ये तो हमारी जीवन शैली का हिस्सा होना चाहिए। लेकिन इस एक दिन का इस्तेमाल हम पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए कर सकते हैं।

विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालय यूसीईटी के प्रिंसिपल डॉ यदुनाथ सिंह की मार्गदर्शन में एक समिति गांधी जी के जन्मदिवस की 150 वीं सालगिरह के अवसर पर विश्वविद्यालय में साल भर के लिए अलग – अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। उसी क्रम में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर कोरोना वायरस के हालात को देखते हुए समिति अध्यक्ष डॉ अनु शर्मा ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए ऑनलाइन मंच का सहारा लिया। पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए छात्रों से पर्यावरण से संबंधित विषय पर प्रश्न पूछे गए और छात्रों की रचनात्मकता को बढ़ाने के लिए चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दोनों प्रतिस्पर्धाओं में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता संचालक सुनील चौहान ने बताया कि प्रतियोगता के सफल प्रतिभागियों को ईमेल के द्वारा सर्टिफिकेट भेजे जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *